Tuesday, 27 January 2015

money and banking info


मुद्रा एवं बैंकिंग से जुड़े जानकारी

: BANKS AND THEIR HEADQUARTERS   
==============================================
[1] Allahabad Bank - Kolkata
[2] Andhra Bank - Hyderabad
[3] Bank of Baroda - Vadodara (Baroda)
[4] Bank of India - Mumbai
[5] Bank of Maharashtra - Pune
[6] Bharatiya Mahila Bank - New Delhi
[7] Canara Bank - Bengaluru
[8] Central Bank of India - Mumbai
[9] Corporation Bank - Mangalore
[10] Dena Bank - Mumbai
[11] Indian Bank - Chennai
[12] Indian Overseas Bank - Chennai
[13] Oriental Bank of Commerce - Gurgaon
[14] Punjab and Sindh Bank - New Delhi
[15] Punjab National Bank - New Delhi
[16] State Bank of India - Mumbai
[17] Syndicate Bank - Manipal
[18] Union Bank of India - Mumbai
[19] United Bank of India - Kolkata
[20] UCO Bank - Kolkata

[21] Vijaya Bank - Bangalore

: बैंक नोट: वो सबकुछ जो आप हमेशा जानना चाहते थे
=============================
►कौन तय करता है कि कितने रुपये छपेंगे?
-कब और कितने करेंसी नोट छपने हैं,
इसका फैसला रिजर्व बैंक करता है।
-इसे करेंसी मैनेजमेंट कहते हैं।
-बैंक किस मूल्य के कितने नोट छापेगा, यह विकास दर,
मुद्रास्फीति दर, कटे-फटे
नोटों की संख्या और रिजर्व स्टॉक
की जरूरतों पर निर्भर करता है।
-करेंसी नोट की मांग का पता लगाने के लिए
सांख्यिकीयविधियों का सहारा लिया जाता है।
►इन्हें कहां पर छापा जाता है स्याही, कागज
कहां का?
-देश में चार बैंक नोट प्रेस, चार टकसाल और एक पेपर मिल है।
-नोट प्रेस मध्यप्रदेश के देवास, नासिक,
सालबोनी और मैसूर में हैं।
-1000 के नोट मैसूर में छपते हैं।
-देवास की नोट प्रेस में एक साल में 265 करोड़ नोट
छपते हैं।
-इनमें 20, 50, 100, 500 रुपए मूल्य के नोट शामिल हैं।
-देवास में तैयार स्याही का ही उपयोग
किया जाता है।
-मप्र के ही होशंगाबाद में सिक्यूरिटी पेपर
मिल है।
-नोट छपाई पेपर होशंगाबाद और विदेश से आते हैं।
जबकि टकसाल मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में हैं।
►हम तक करेंसी कैसे पहुंचती है?
-रिजर्व बैंक के देशभर में 18 इश्यू ऑफिस हैं। ये अहमदाबाद,
बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई,
गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता,
मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना व थिरुवनंतपुरम में
स्थित हैं।
-इसके अलावा एक सब-ऑफिस लखनऊ में है। प्रिंटिग प्रेस में
छपे नोट सबसे पहले इन ऑफिसों में पहुंचते हैं। यहां से उन्हें
कमर्शियल बैंक की शाखाओं को भेजा जाता है।
►बेकार हो चुके नोटों को कहां जमा करते हैं?
नोट तैयार करते वक्त ही उनकी ‘शेल्फ
लाइफ’ (सही बने रहने की अवधि) तय
की जाती है। यह अवधि समाप्त होने पर
या लगातार प्रचलन के चलते नोटों में खराबी आने पर
रिजर्व बैंक इन्हें वापस ले लेता है। बैंक नोट व सिक्के
सर्कुलेशन से वापस आने के बाद इश्यू ऑफिसों में जमा कर दिए
जाते हैं। रिजर्व बैंक सबसे पहले इनके असली होने
की जांच करता है। उसके बाद इन नोटों को अलग
किया जाता है, जो दोबारा जारी किए जा सकते हैं। बेकार
हो चुके नोटों को नष्ट कर दिया जाता है। इसी तरह
सिक्कों को गलाने के लिए मिंट भेज दिया जाता है।
►बैंक नोट क्यों कहते हैं?
रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाने के कारण इन्हें बैंक
नोट कहा जाता है।
►कैसे छपते हैं?
विदेश या होशंगाबाद से आई पेपर शीट एक खास
मशीन सायमंटन में
डाली जाती है। फिर एक अन्य
मशीन जिसे इंटाब्यू कहते हैं उससे कलर
किया जाता है। यानी कि शीट पर नोट छप
जाते हैं। इसके बाद अच्छे और खराब नोट
की छटनी हो जाती है। खराब
को निकालकर अलग करते हैं। एक शीट में
करीब 32 से 48 नोट होते हैं।
►कैसे नंबर अंकित करते हैं?
शीट पर छप गए नोटों पर नंबर डाले जाते हैं। फिर
शीट से नोटों को काटने के बाद एक-एक नोट
की जांच की जाती है। फिर
इन्हें पैक किया जाता है। पैकिंग के बाद बंडलों को विशेष सुरक्षा में
ट्रेन से भारतीय रिजर्व बैंक तक भेजा जाता है।
►क्या खासियत होती है
इनमें?
* बैंक नोट
की संख्या चमकीली स्याही से
मुद्रित होती है। बैंक नोट में चमकीले रेशे
होते हैं। अल्ट्रावायलेट रोशनी में दोनों देखे जा सकते
हैं।
* कॉटन और कॉटन के रेशे मिश्रित एक वॉटरमार्क पेपर पर नोट
मुद्रित किया जाता है।
* नई श्रंखला वाले 500 और 1000 रुपए मूल्य के नोट
की छपाई के लिए प्रति वर्ग सेमी वजन
को बढ़ाने के साथ-साथ अधिक मोटाई वाले कागज का उपयोग
किया गया है।
● RTGS लेन-देन के लिए निर्धारित न्यूनतम और
अधिकतम
सीमा (रुपयों में) → न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये और
अधिकतम सीमा कोई नहीं है।
● भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक)
की स्थापना कब की गई → 1 जनवरी,
1982
● आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? →
समवर्ती सूची का
● प्लास्टिक मनी क्या है? → क्रेडिट कार्ड
● राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है →
हैदराबाद में
● भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? → रघुराम
राजन
● भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? → बैंक
ऑफ हिंदुस्तान
● योजना में कोर सेक्टर का क्या तात्पर्य है? →
चयनित आधारभूत उद्योग
● बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? → आयात-
निर्यात
की अनुपस्थिति
● किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के
लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है? →
असम
● अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है? →
वाशिंगटन
● भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है →
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
● भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है →
केंद्रीय
सांख्यिकीय संगठन द्वारा
● विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है →
वाशिंगटन डी. सी.
● भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का)
राष्ट्रीयकरण कब किया था? →
19 जुलाई, 1969 को
● पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था? →
पंजाब नेशनल बैंक
● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है
→ मनीला
● स्टैगफ्लेशन क्या है? → मंदी के साथ मुद्रास्फीति
● केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय
उत्पाद शुल्क,
सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
का गठन किस वर्ष किया गया था →
1963 ई. में
● विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने
वाली खिड़की किसे
कहा जाता है? → अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
को
● भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित किये गये
‘ऑन टैप
लाइसेंसिंग’ का क्या उद्देश्य है? → किसी भी समय
पूर्ण
सेवा बैंकों को खोलने के लिए केंद्रीय बैंक में आवेदन
करने
की सुविधा प्रदान करना
● जिस बाजार में स्टॉक
जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और
बेची जाती हैं, उसे
सामान्यतः कहते हैं → पूंजी बाजार
● भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं
→ गवर्नर, आरबीआई
● मुख्यतः आवास ऋण का संबंध जिस बैंक से है वह है →
HDFC
● बैंकों द्वारा किसानों को फसल ऋण देने के लिए शुरू
की गई
सुविधा → किसान क्रेडिट कार्ड
● बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के
लिए
जो समिति गठित की गई थी →
गोइपोरिया समिति
● कमजोर बैंकों की पुनर्संरचना हेतु सिफारिश देने के
लिए गठित की गई समिति →
वर्मा समिति
● ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित
योजना है? → सिंडिकेट बैंक
● भारत का पहला व्यावसायिक बैंक
जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के
पास
था? → सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
● भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक →
भारतीय स्टेट बैंक
● पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ
पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था → पंजाब नेशनल
बैंक
● भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक →
आईसीआईसीआई बैंक
● जिस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वार टीजर ऋण
दिए जाते हैं, वह है → आवास ऋण
● बैंकिंग शब्दावली आई एम पी एस (IMPS) का पूर्ण
विस्तार है → इंटरबैंक मोबाइल
पेमेंट सर्विस
● भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है → इंपीरियल
बैंक ऑफ इंडिया
● भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई → 15
जुलाई, 2010 में
● भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के
विदेश
व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है
→ एक्जिम बैंक
● निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है →
क्रेडिट रेटिंग
● ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है →
Centralized Online Realtime Exchange
● विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने
वाली खिड़की’ कहा जाता है
→ अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
● बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है →
सेवा क्षेत्र
● भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक
है →
केनरा बैंक
● प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में
अपनी शाखा खोली → बैंक ऑफ इंडिया
● वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष

अरूंधती भट्टाचार्या
● अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक
द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर
नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं → रिवर्स
रेपो रेट
● बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग
किया जाता है → MICR
का
● जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण
की प्रवृत्ति होती है, उसे
कहते हैं → गरम मुद्रा (Hot currency)
● राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
(NABARD)
की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में
की गई थी? → छठवीं
● विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है → वाशिंगटन


🍎1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है►.ans– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


🍎2. ‘इम्पीरियल बैंक’ पहले का नाम है ►ans– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ।


🍎3. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक है

►ans– पंजाब नेशनल बैंक ।

🍎4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ

►ans– 1 जनवरी, 1949 ई. में ।

🍎5. वह दर, जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से अल्पकालीनऋण प्राप्त करते हैं, कहलाता है
►ans– रेपो दर ।


🍎6. अल्पकालिक साख एवं दीर्घकालिन साख उपलब्ध करानेवाला संगठन है
►ans– क्रमश: मुद्रा बाजार एवं पूंजी बाजार ।


🍎7. भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की सबसे अधिक शाखाएंहैं
►ans– उत्तर प्रदेश में ।


🍎8. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देनेवाली समिति है►ans– गोइपोरिया समिति ।


🍎9. शेयर घोटाला की जांच के लिए गठित समिति थी►ans– जानकीरमन समिति ।

🍎10. भारत का केंद्रीय बैंक है►ans– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)


🍎11. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है►– 19

🍎12. एक्सिस बैंक लि. (UTI) का पंजीकृत कार्यालय है►
ans– अहमदाबाद में ।


🍎13. भारत में औद्योगिक वित्त की शिखर संस्थाहै

►ans– भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)


🍎14. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक पारितहुआ
►ans– दिसंबर, 1999 ई. में ।


🍎15. भारत में कुल मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज हैं
►ans– 24


🍎16. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)की स्थापना हुई
►ans– अप्रैल, 1988 ई. में ।

🍎17. ‘BSE-200′ शेयर मूल्य सूचकांक है
►ans– मुंबई (भारत) का ।

🍎18. HDFC बैंक तथा IDBI बैंक का मुख्यालय है
►ans– क्रमश: मुंबई और इंदौर ।

🍎19. ICICI बैंक तथा भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय स्थित है
►ans– क्रमश: बड़ौदा तथा मुंबई में ।

🍎20. ‘भारतीय पर्यटन वित्त निगम’की स्थापना की गई थी
►ans– 1989 ई. में ।

🍎21. सहकारिता को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने वाला भारतका राज्य है►ans– आंध्र प्रदेश

🍎22. भारत की सबसे बड़ी म्यूचल फंड संस्था है
►ans– भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI)

🍎23. विनिवेश कमीशन (स्थापना-1996 ई.) के प्रथमअध्यक्ष थ
े►ans– जी वी रामकृष्णन ।

🍎24. भारत में मनीऑर्डरप्रणाली की शुरुआत की गई
►ans– 1980 ई. में ।

🍎25. भारतीय रुपयों का अब तक अवमूल्यन हो चुका है►
ans– तीन बार (1949, 1966 एवं 1991 ई. में )

🍎26. एक रुपए का नोट तथा सिक्के का निर्गमन करता है
►ans– वित्त मंत्रालय (भारत सरकार )

🍎27. करेंसी नोटों (5, 10, 20, 50, 100, 500 तथा 1000रु.) का निर्गमन करता है
►ans– भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

🍎28. 20 रु., 100 रु., तथा 500 रु. के नोट छपते हैं
►ans– बैंक नोट प्रेस देवास में ।

🍎29. 10 रु., 50रु., 100 रु., 500 रु., तथा 1000 रु. के नोट छपते हैं
►ans– करेंसी नोट प्रेस नासिक में ।

🍎30. भारत में सिक्का उत्पादन होता है
►ans– टकसाल में ।

🍎31. ‘नास्डैक’ है
►ans– अमेरिकी शेयर बाजार ।

🍎32. भारत का पहला मोबाइल बैंक(लक्ष्मी वाहिनी बैंक) स्थित है-
Ans खरगोन (मध्यप्रदेश) में ।

🍎33. भारत में पहला तैरता हुआ ATM कोच्ची मेंखोला गया है-
Ans स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ।

🍎34. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज(NIFTI)की स्थापना की संस्तुति 1991 ई. मेंकी थी
►ans– ‘फेरवानी समिति’ ।

🍎35. शेयर होल्डरों के स्टॉक पर हुई कमाई को कहते हैं
►ans– लाभांश ।

🍎36. ‘बैंको का बैंक’ कहा जाता है
►ans– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को ।

🍎37. मुद्रा स्फीति में सबसे अधिक लाभ होता है
►ans– लेनदान को ।

🍎38. भारत में शेयर बाजार का मुख्य नियंत्रक है
►– SEBI (सेबी)

🍎39. भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI) का 30 जुलाई 2007 सेनाम बदलकर रखा गया है
Ans►– एक्सिस बैंक लिमिटेड ।

🍎40. भारत सरकार ने सबसे पहले 14 बड़ेव्यापारिका बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►ans– 18 जुलाई 1969 ई. ।

🍎41. सरकार ने पुन: 6 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►ans– 15 अप्रैल 1980 ई. को ।

🍎42. ‘न्यू बैंक ऑफ इंडिया’ का पंजाब नेशनल बैंक का विलय हुआ
►ans– 4 सितंबर 1993 ई. को ।

🍎43. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा विनिमय दर निश्चितकी जाती है
►ans– मुद्रा आपूर्ति और मांग द्वारा ।

🍎44. भारत में सबसे पहले पत्र-मु्द्रा का चलन हुआ था
Ans►– 1806 ई. में ।

🍎45. भारत के सार्वजनिक ऋण प्रचालनों को संचालित करता है►– RBI

🍎46. अर्थशास्त्र में निवेश का मतलब क्या है
►ans– शेयरों की खरीदारी ।

🍎47. ऐसा ऋण जो बट्टे पर दिया जाता है और सममूल्य पर प्रतिदेय हो,कहलाता है
►ans– शून्य कूपन बॉण्ड ।

🍎48. भारत में अपनी शाखा खोलनेवाला पहला रूसी बैंक है
►ans– इन्कम बैंक ऑफ रसिया ।

🍎49. न्यूयार्क में स्थित सटॉक एक्सचेंज का नाम है►ans– वॉल स्ट्रीट ।

🍎50. विश्व बैंक की आसान ऋण प्रदाता संस्था है
►ans– इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ।

🍎51. 10 रु. के नोट पर हस्ताक्षर होता है
►– RBI के गवर्नर का ।

🍎52. इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI)शाखा है
►ans– भारतीय स्टेट बैंक का ।

🍎53. सिक्का के अलावे पदकों का भी उत्पादन होता है
►ans– मुंबई तथा कोलकाता के टकसाल में ।

🍎54. वह दर जिस पर केंद्रीय बैंक, अन्य बैंकोंके प्रथमश्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता हैया ऋण देता है, कहलाता है
►ans– बैंक दर ।

🍎55. मूल्य सूचकांक में परिवर्तन की दर को कहा जाता है
►ans– मुद्रा स्फीति ।

No comments:

Post a Comment