Monday, 12 January 2015

current affair

current affair



Jan Dhan Yojna enters into Guniess book of world records for having 11.5cr account holders in shortest possible time
21/8/2015

1. Om Prakash Rawat, a 1977 batch Indian Administrative Services (IAS) officer of Madhya Pradesh cadre was appointed as the Election Commissioner of India. His appointment will come into effect from the day he assumes office. With Rawat’s appointment, the sole vacancy in the three-member poll body has been filled. Rawat will have tenure of more than three years which will end in December 2018. He had retired from government service in December 2014. Naseem Zaidi is the Chief Election Commissioner and Achal Kumar Jyoti is the other Election Commissioner.
मध्य प्रदेश कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ओम प्रकाश रावत को भारत का निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी। रावत की नियुक्ति के साथ ही तीन सदस्यीय आयोग में खाली एकमात्र रिक्त पद भर गया। रावत का कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक समय का होगा और यह दिसम्बर 2018 में समाप्त होगा। वह दिसम्बर 2014 में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। नसीम जैदी मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अचल कुमार ज्योति अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं।
2. The two young men from Udhampur in Jammu and Kashmir, who overpowered and caught alive Naveed alias Mohammad Usman, a Lashkar-e-Toiba (LeT) terrorist last week, were given Chhatrapati Shivaji Maharaj Bravery award for showing exemplary courage. Rakesh Sharma and Vikramjit were felicitated and given the award by the All India Anti Terrorist Front (AIATF) chairman M.S. Bitta and Bollywood actor Suniel Shetty. The duo were given cash prize of Rs. 1 lakh each.
जम्मू और कश्मीर के उधमपुर के दो युवक पुरूष जिन्होंने पिछले हफ्ते लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नावेद उर्फ मोहम्मद उस्मान को पकड़ा था, को उनके इस अनुकरणीय साहस के प्रदर्शन के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राकेश शर्मा व विक्रमजीत को ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा व फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने दोनों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। दोनों को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
 
3. The Reserve Bank of India paid a dividend of nearly Rs. 66,000 crore to the government, the highest ever from the central bank in its 80-year history, and 22% more than it paid last year. On a point to point basis, RBI’s dividend payment to the government is up more than four times in as many years. This payment can help ease the government’s finances, help meet its fiscal deficit targets, provide liquidity to the system so that the rate of interest remains low.
भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार को लगभग 66,000 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में दिए। आरबीआई ने 80 साल में पहली बार और पिछले साल की तुलना में इस बार 22 फीसदी अधिक लाभांश दिया है। औसत देखा जाए तो पिछले सालों की तुलना में इस बार आरबीआई ने सरकार को चार गुना ज्यादा लाभांश दिया है। इस भुगतान से सरकार को वित्तीय मामलों में मदद मिलेगी। सरकार इसकी मदद से अपने वित्तीय घाटे के लक्ष्य को पूरा कर सकती है और प्रणाली में तरलता ला सकती है ताकि ब्याज दरों को कम किया जा सके।
4. The programme to pay cash subsidy to cooking gas LPG consumers has been recognised by Guinness Book of World Records as the largest cash transfer programme in the world. The Direct Benefit Transfer on LPG (DBTL), or Pratyaksha Hastaantarit Laabh (PAHAL) scheme, was launched in 54 districts on November 15, 2014 and all over the country from January 1, 2015 with a view to provide subsidy to the right beneficiary and to cut diversion and subsidised fuel being consumed by unintended segments like restaurants and other commercial establishments.
रसोई गैस एलपीजी उपभोक्‍ताओं को नकद सब्सिडी भुगतान प्रदान करने वाले कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े नकद हस्तांतरण कार्यक्रम के तौर पर दर्ज किया गया है। एलपीजी पर डायरेक्‍ट बेनेफि‍ट ट्रांसफर (डीबीटीएल) या प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल) योजना, को 15 नवंबर 2014 को 54 जिलों में लॉन्‍च किया गया था और 1 जनवरी 2015 से इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया। इस योजना का उद्देश्‍य सब्सिडी सही लाभार्थी तक पहुंचाना और रेस्‍टॉरेंट और अन्‍य कमर्शियल संस्‍थाओं द्वारा सब्सिडाइज्‍ड गैस के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना है।
 
5. The Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) allowed banks to tie up with insurance companies. This decision is taken on the basis of ‘Bancasurance’ guidelines soon to be notified. Prior to this decision no bank was allowed to tie up with more than one insurance company. Now, according to the new bancassurance guidelines banks can tie up with a maximum of 9 insurers from three segments —life, non–life and standalone health insurers — as part of the new. While such a tie-up will not be mandatory on the banks.
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने बैंकों को बीमा कंपनियों के साथ गठबंधन करने की अनुमति प्रदान की। यह निर्णय जल्द ही अधिसूचित किए जाने वाले ‘बैंकाश्योरेन्स’के दिशा-निर्देशों के आधार पर लिया गया है। इस निर्णय से पहले कोई बैंक एक से अधिक बीमा कम्पनियों के साथ अनुबंध नहीं कर सकता था। परन्तु नए बैंकाश्योरेन्स दिशा-निर्देशों के अंतर्गत एक बैंक “जीवन बीमा”“गैर जीवन बीमा”और “स्वास्थ्य बीमा”श्रेणी के अंतर्गत अधिकतम 9 बीमा कम्पनियों के साथ अनुबंध कर सकते हैं। विदित हो यह दिशा निर्देश बैंकों के लिए बाध्यकारी नहीं होंगे।
 
6. Bollywood actress Parineeti Chopra was the Grand Marshall and guest of honour at the prestigious New York India Day Parade to be held in New York this year. The non resident Indians (NRIs) on August 16 was gather in New York from all across North America to celebrate the independence of India.
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा न्यूयॉर्क में होने वाली प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क भारत दिवस परेड में इस साल ग्रैंड मार्शल और मुख्य अतिथि थी। न्यूयॉर्क में 16 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए समूचे उत्तर अमेरिका से अनिवासी भारतीय (एनआरआई) इकट्ठा हुए।
7. Marathi writer Prof Shyam Manohar has been selected for the Kuvempu Rashtriya Puraskar-2015. It is a national award instituted in memory of famous Kannada poet Kuvempu. The prestigious award carries a cash award of five lakh rupees. He will be honoured with the award in Kuppali, Karnataka on 29 December 2015, which is his birth anniversary. Shyam Manohar is the author of eight short story works, eight plays and many critical essays. Shyam Manohar is a retired professor from S.P. College, Pune.
कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार-2015 के लिए मराठी लेखक श्याम मनोहर को चयनित किया गया है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रसिद्ध कन्नड़ कवि कुवेम्पु की स्मृति में स्थापित किया गया था। पुरस्कार के रूप में श्याम मनोहर को पांच लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। यह पुरस्कार कुवेम्पु के जन्म दिवस 29 दिसम्बर 2015 को कुप्पाली, कर्नाटक में प्रदान किया जाएगा। श्याम मनोहर आठ लघु कथाओं, आठ नाटकों और कई महत्वपूर्ण निबंधों के लेखक हैं। वह एस.पी. कॉलेज, पुणे के एक सेवानिवृत्त प्रवक्ता हैं।
8. The Indian Space Research Organisation (ISRO) fully commissioned and started commercial production of its indigenous titanium sponge plant. With the commissioning of this plant, India has become the seventh country in the world producing titanium sponge commercially. ISRO’s Vikram Sarabhai Space Centre (Ahmedabad) established India’s first titanium sponge plant at Chavara in Kerala’s Kollam district. Titanium sponge is used primarily for space and defence applications.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने स्वदेशी टाइटेनियम स्पंज संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया है। इस संयंत्र में उत्पादन होने के साथ भारत अंतरिक्ष तथा तमाम रक्षा उत्पादों में प्रयुक्त होने वाले टाइटेनियम स्पंज का उत्पादन करने वाला विश्व का सातवाँ देश बन गया। इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र (अहमदाबाद) द्वारा भारत के इस पहले टाइटेनियम स्पंज संयंत्र की स्थापना केरल के कोल्लम जिले के चवारा में की गई है। टाइटेनियम स्पंज का उपयोग प्राथमिक रूप से अंतरिक्ष तथा रक्षा उत्पादों में होता है।
9. Railway Minister Suresh Prabhu announced an investment of Rs. 8.50 lakh crore in Haryana in the next five years to strengthen rail network in the state. Prabhu, who is a Rajya Sabha MP from Haryana, also assured that a rail coach factory would be set up in the state. To provide smooth journey to the passengers, it has been decided to develop 400 world class railway stations throughout the country.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अगले पांच साल के दौरान हरियाणा में 8.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश के जरिये हरियाणा में एक रेल कोच फैक्‍टरी की स्‍थापना और रेल नेटवर्क को मजबूत करने का काम किया जाएगा। सुरेश प्रभु हरियाणा से राज्‍य सभा सदस्‍य हैं। रेल यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा देने के लिए पूरे देश में 400 विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों को विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
 
10. India and Slovak Republic have signed a Memorandum of Understanding (MoU) on technical cooperation in railway sector. The MoU was signed between India’s Union Ministry of Railways and the Ministry of Transport, Construction and Regional Development of the Slovak Republic. The MoU will be valid for a period of two years and after completion of valid term it will be automatically renewed for further successive period of two years at a time.
भारत और स्लोवाक गणराज्य ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत सरकार के रेल मंत्रालय और स्लोवाक गणराज्य के परिवहन, निर्माण एवं क्षेत्रीय विकास मंत्रालय ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए नई दिल्ली स्थित रेल भवन में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू 2 वर्षों की अवधि के लिए वैध है और अगले 2 वर्षों के लिए इसका नवीकरण स्वत: ही हो जाएगा।

11th February current affairs

1) अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में 7 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में अपनी आँधी में सभी दलों को उड़ा दिया। 10 फरवरी 2015 को घोषित परिणामों में AAP ने कुल 70 विधानसभा सीटों में से 67 जीतकर प्रचण्ड बहुमत हासिल किया। उसकी मुख्य विपक्षी भाजपा को मात्र 3 सीटें हासिल हुईं जबकि कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला। हालांकि यह जीत भारत के विधानसभा चुनावों के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी सीट है। भारत के किस राज्य में इससे भी बड़ी विधानसभा जीत दर्ज हुई है? – सिक्किम
विस्तार: दिल्ली में AAP ने 70 में से 67 सीटें जीतकर लगभग 96% की सफलता दर हासिल की है जोकि अप्रत्याशित है। लेकिन सिक्किम में विधानसभा चुनावों में दो बार 100% की सफलता दर प्राप्त हुई है। छोटे से राज्य सिक्किम में पहली बार नर बहादुर भण्डारी के नेतृत्व में सिक्किम संग्राम परिषद (SSP) ने कुल 32 में से 32 सीटें जीतकर 100% सफलता हासिल की थी। इसके बाद पाँच बार राज्य की सत्ता संभालने वाले पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने भी 32 की 32 सीटें जीतकर भण्डारी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वहीं यदि मत प्रतिशत के आधार पर देखा जाय तो अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP ने देश के विधानसभा चुनावों के इतिहास में 13वाँ सबसे बड़ा मत प्रतिशत हासिल किया है। इस मामले में भी सिक्किम पहले पायदान पर है।

2) आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी ऐतिहासिक जीत में क्या मत प्रतिशत हासिल किया? – 54.3%

विस्तार: इस मामले में भाजपा 32.2% और कांग्रेस 9.7% मत प्रतिशत के साथ आप से बहुत पीछे रहे। AAP ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में हासिल लगभग 23 लाख मतों में 25 लाख से भी अधिक नए मतों को जोड़ते हुए लगभग 49 लाख मत हासिल किए। उल्लेखनीय है कि इस बार AAP ने जितने नए मत जोड़े हैं उतने भाजपा को 2013 में हासिल ही हो पाए थे। वहीं भाजपा ने भी 2.87 लाख नए मत जोड़े और उसका मत प्रतिशत पिछली बार से थोड़ा सा ही गिरा और भाजपा संभवत: अपना कोर वोट हासिल करने में सफल हुई। लेकिन AAP ने जितनी बढ़त इस बार बनाई उसे देखते हुए भाजपा का यह मत प्रतिशत बौना साबित हो गया और उसे तीन सीटों से संतोष करना पड़ा। सबसे पतली हालत कांग्रेस की रही जिसका मत प्रतिशत मात्र 9.7% रह गया। उल्लेखनीय है कि पार्टी ने 1998 से 2013 तक दिल्ली में शासन किया था। कांग्रेस के लिए इससे भी बड़ा झटका यह रहा कि चुनावों में खड़े हुए उसके 70 में से 62 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और मात्र 4 दूसरे स्थान पर आने में सफल हुए।

3) AAP के नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट से 31 हजार से अधिक वोटों से शानदार जीत दर्ज की। वहीं इन चुनावों में उनकी मुख्य प्रतिद्वन्दी भाजपा की किरण बेदी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन अपनी-अपनी सीटों से हार गए। इन दोनों नेताओं को किन विधानसभा सीटों से हार का मुँह देखना पड़ा? – कृष्णा नगर (किरण बेदी) और सदर बाजार (अजय माकन)

विस्तार: अरविन्द केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 31,583 वोटों से जीते और उन्होंने भाजपा की युवा नेता नुपुर शर्मा को हराया। वहीं किरण बेदी भाजपा की सबसे मजबूत सीट मानी जाने वाली कृष्णा नगर से हार गईं। उन्हें आप के एस.के. बग्गा (एडवोकेट) ने 2,277 वोटों से हराकर बड़ा झटका दिया। वहीं अजय माकन की स्थिति इससे भी ज़्यादा खराब रही और वे सदर बाजार सीट पर तीसरे स्थान पर रहे। यह सीट भी AAP के सोम दत्त ने 34 हजार से अधिक वोटों से जीती।

4) दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणामों से स्पष्ट हो गया कि यहाँ विपक्ष नाम-मात्र का ही रह गया है। जहाँ AAP 67 विधायकों की भारी-भरकम संख्या के साथ सदन में मौजूद होगा वहीं विपक्ष के नाम पर भाजपा के सिर्फ तीन विधायक उनके समक्ष होंगे। भाजपा के वे तीन विधायक कौन हैं जिन्होंने आप की इस भारी लहर के बावजूद अपनी सीट जीतने में सफलता हासिल की? – विजेन्दर गुप्ता, जगदीश प्रदान और ओम प्रकाश शर्मा

विस्तार: भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेन्दर गुप्ता रोहिणी से जीतने में सफल रहे। वहीं जगदीश प्रधान मुस्तफाबाद और ओम प्रकाश शर्मा विश्वास नगर से जीते। उल्लेखनीय है कि किसी भी पार्टी को सदन में नेता विपक्ष (Leader of Opposition) का पद हासिल करने के लिए कुल संख्या की 10% सीटें हासिल करनी होती हैं। इस प्रकार भाजपा सिर्फ 3 सीटें हासिल कर इस स्थिति में नहीं है क्योंकि नियमानुसार उसके पास 7 सीटें नेता विपक्ष के तौर पर होनी चाहिए। हालांकि AAP के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी भाजपा को यह पद प्रदान करेगी।

5) नेपाल की सरकार ने देश में लगभग एक दशक लम्बे चले गृह-युद्ध के दौरान हुए मानवाधिकार हनन और तमाम लोगों के गायब होने के मामलों की जाँच के लिए दो आयोग गठित करने की घोषणा 10 फरवरी 2015 को की। सरकारी बलों और माओवादियों के चला यह गृह-युद्द किस वर्ष दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद समाप्त हुआ था? – 2006

विस्तार: उल्लेखनीय है कि नेपाल में इस गृहयुद्ध के दौरान हुए अत्याचार और मानवाधिकार हनन की जाँच-पड़ताल किए जाने का मामला काफी संजीदा है तथा कई बार इसकी जाँच किए जाने की बात होने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। सरकारी सेना और माओवादी दोनों एक दूसरे पर युद्ध अपराधों, जबरन हत्या कराना, अवैध गिरफ्तारी करना, लूटपाट-बलात्कार और अपहरण जैसे आरोपों में लिप्त होने के आरोप लगाते आए हैं। 2006 में जब दोनों पक्षों के बीच गृह-युद्ध को रोकने का समझौता हुआ था तब दोनों पक्षों ने इस पर भी सहमति जताई थी कि वे 6 माह के भीतर इस मामले की जाँच करेंगे। लेकिन बाद की सरकारों ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की। अब जो दो आयोग बनाए गए हैं उनमें से एक इस समस्त लगाए गए आरोपों की जाँच करेगा जबकि दूसरा 1,300 से अधिक लापता हो गए लोगों के मामले में अपनी पड़ताल करेगा।

6) सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज साइट फेसबुक (Facebook) ने भारत में नि:शुल्क इंटरनेट उपलब्ध कराने की अपनी महात्वाकांक्षी योजना के तहत भारत की किस टेलीकॉम कम्पनी के साथ तालमेल करने की घोषणा 10 फरवरी 2015 को की? – रिलायंस कम्यूनिकेशन लिमिटेड (RCom)

विस्तार: इस गठजोड़ के तहत फेसबुक अपने इंटरनेट.ओआरजी एप्लीकेशन (Internet.org)को भारत में रिलायंस कम्यूनिकेशन लिमिटेड के सहयोग से लांच करेगा। उल्लेखनीय है कि Internet.org लोगों को नि:शुल्क इंटरनेट उपलब्ध कराने की एक महात्वाकांक्षी वैश्विक योजना है जिसका नेतृत्व फेसबुक कर रहा है। इसके तहत मुख्यत: निचले तबके और ग्रामीण लोगों को 30 से अधिक वेब-आधारित सुविधाएं नि:शुल्क तौर पर मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेंगी। भारत से पहले फेसबुक ने इस सुविधा को जाम्बिया, तंजानिया, केन्या, घाना और कोलंबिया में उपलब्ध कराया है। इस प्रकार भारत इस सुविधा से सम्पन्न एशिया का पहला देश हो जायेगा।
 4 फरवरी 2015 करेण्ट अफेयर्स
1) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 3 फरवरी 2015 को प्रस्तावित छोटे बैंकों (small banks) के लिए आए आवेदनों का आकलन व समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया। इस समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – ऊषा थोराट – Usha Thorat, RBI की पूर्व उप-गवर्नर

विस्तार: उल्लेखनीय है कि छोटे बैंकों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी थी। RBI को इस तिथि तक छोटे बैंकों का लाइसेंस हासिल करने के लिए 72 आवेदन हासिल हुए। इनमें से कुछ प्रमुख आवेदक हैं – IIFL होल्डिंग्स, यूएई एक्सचेंज इण्डिया, ESAF माइक्रोफाइनेंस, पंजाब-स्थित कैपिटल एरिया लोकल बैंक और आन्ध्र प्रदेश-स्थित कोस्टल लोकल एरिया बैंक। RBI द्वारा प्रस्तावित इन छोटे बैंकों के द्वारा लगभग सभी बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जायेंगी लेकिन इनके संचालन का कार्यक्षेत्र छोटा होगा। इनके द्वारा ऐसे स्थानों पर बैंकिंग सेवाएं पहुँचाने का खाका तैयार किया गया है जहाँ औपचारिक बैंक की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।

2) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 3 फरवरी 2015 को प्रस्तावित भुगतान बैंकों (पेमेण्ट्स बैंक-payments banks) के लिए आए आवेदनों का आकलन व समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया। इस समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – डॉ. नचिकेत मोर – Dr. Nachiket Mor, RBI के केन्द्रीय बोर्ड के निदेशक

विस्तार: उल्लेखनीय है कि छोटे बैंकों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2015 थी। RBI को इस तिथि तक पेमेण्ट्स बैंकों का लाइसेंस हासिल करने के लिए 41 आवेदन हासिल हुए। इनमें से कुछ प्रमुख आवेदक हैं – रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL), आदित्य बिड़ला नूवो लिमिटेड, फ्यूचर ग्रुप, UAE एक्सचेंज इण्डिया, IIFL, PayTM और ऑक्सीज़न (Oxigen)। यह पेमेण्ट्स बैंक न सिर्फ नकद जमा कर सकेंगे बल्कि इसे विभिन्न तरीकों से भुगतान करने का काम भी करेंगे। इसका लाभ मुख्य रूप से कम आय वर्ग के लोगों को मिलेगा। हालांकि पेमेण्ट्स बैंक ऋण प्रदान नहीं कर सकेंगे।

3) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 3 फरवरी 2015 को अपनी छठवीं द्वि-मासिक आर्थिक समीक्षा (6th Bi-monthly Monetary Review) जारी की। इसमें सबसे महत्वपूर्ण रेपो दर (Repo Rate) को 7.75% पर यथावत रखा गया है। वह कौन सी प्रमुख दर है जिसमें परिवर्तन किया गया है? – वैधानिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio – SLR)

विस्तार: RBI ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) को वर्तमान 22% से 50 बेसिस अंक घटाकर 21.5% कर दिया। यह नई दर 7 फरवरी 2015 से प्रभाव में आई है। इस दर को कम करने से अर्थव्यवस्था में मौद्रिक आपूर्ति में वृद्धि होने की संभावना है जिससे अर्थव्यवस्था को संबल मिलेगा।

RBI की छठवीं द्वि-मासिक आर्थिक समीक्षा के प्रमुख बिन्दु

- रेपो दर 7.75% पर यथावत

- रेपो दर के यथावत रहने से रिवर्स रेपो दर (reverse repo rate) भी 6.75% पर यथावत

- मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSL) 8.75% पर यथावत

- नकद रिज़र्व अनुपात (Cash Reserve Ratio – CRR) 4% पर यथावत

- वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) 50 बेसिस अंक घट कर 21.5% हुआ

- जनवरी 2016 तक मुद्रास्फीति को 6% के स्तर पर कायम करने का लक्ष्य

- मौजूदा वर्ष 2014-15 के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 5.5% रहने का अनुमान (पुराने आधार वर्ष के अनुसार)

- वर्ष 2015-16 के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 6.5% रहने का अनुमान (पुराने आधार वर्ष के अनुसार)

- विदेशों में भारतीयों द्वारा विदेशी मुद्रा के भुगतान की सीमा को बढ़ाकर 2,50,000 डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष किया गया

4) 3 फरवरी 2015 को घोषित छठवीं द्वि-मासिक आर्थिक समीक्षा में RBI ने विदेशों में भारतीयों द्वारा विदेशी मुद्रा के भुगतान की सीमा को बढ़ाकर 2,50,000 डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष करने की घोषणा कर दी। वर्तमान में यह सीमा कितनी थी? – 1,25,000 डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष

विस्तार: उल्लेखनीय है कि RBI ने उदार भुगतान योजना (Liberalised Remittance Scheme – LRS) के तहत भारतीय नागरिकों द्वारा विदेशों में विदेशी मुद्रा व्यय की अधिकतम सीमा वर्ष 2013 में घटा कर 75,000 डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष कर दी थी। उस समय ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि भारतीय रुपए पर भारी दबाव बना हुआ था। बाद में विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए की स्थिति बेहतर होने के चलते इसे जून 2014 में बढ़ा कर 1,25,000 डॉलर कर दिया गया है। इन भुगतानों में लॉटरियों, मार्जिन ट्रेडिंग तथा ऐसे अन्य भुगतानों को शामिल नहीं किया जा सकता है।

5) केन्द्र सरकार 1 जुलाई 2015 से सस्ती जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति करने की उस महात्वाकांक्षी योजना को शुरू करने जा रही है जिसके लिए सरकार ने अपना ब्राण्ड भी तैयार किया है। ऐसी औषधियों को सरकार किस ब्राण्ड के तहत उपलब्ध करायेगी? – “जन औषधि” (‘Jan Ausadhi’)

विस्तार: “जन औषधि” योजना के तहत खुदरा बाजार में प्रतिष्ठित दवाओं के सस्ते जेनेरिक संस्करण (generic versions) को सरकार ने खुद उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। इसके अंतर्गत केन्द्र सरकार प्रतिष्ठित दवा कम्पनियों से दवा खरीद कर उन्हें “जन औषधि” ब्राण्ड से बेचेगी। इससे नागरिकों को अच्छी एवं प्रतिष्ठित दवा कम्पनियों की दवाओं को कम कीमत पर मिलने की सहूलियत मिल सकेगी। सरकार ने प्रारंभ में 504 विभिन्न दवाओं को “जन औषधि” के तहत उपलब्ध कराने का खाका तैयार किया है तथा इन दवाओं को खरीदने के लिए मुख्य नोडल एजेंसी ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अण्डरटेकिंग्स ऑफ इण्डिया (BPPI) ने निविदाएं भी आमंत्रित कर दी हैं।

6) विश्व में अरबपतियों की संख्या का आकलन करने वाली हुरन ग्लोबल रिच (Hurun Global Rich) की 2 फरवरी 2015 को जारी नवीनतम सूची के अनुसार भारत में अरबपतियों की कुल संख्या कितनी है? – 97

विस्तार: इस सूची में अमेरिका को कुल 537 अरबपतियों के साथ पहले स्थान पर रखा गया है। 430 अरबपतियों के साथ चीन सूची में दूसरे स्थान पर है जबकि भारत 97 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है। वर्ष 2014 के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) पुन: विश्व के सबसे अमीर आदमी हो गए हैं तथा उनकी सम्पत्ति 85 अरब डॉलर आंकी गई है। उन्होंने मैक्सिको के टेलीकॉम व्यवसायी कार्लोस स्लिम (Carlos Slim) को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है।

31 जनवरी 2015 करेण्ट अफेयर्स

1) केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान कोल इण्डिया लिमिटेड (CIL) में अपनी 10% हिस्सेदारी को 30 जनवरी 2015 को विनिवेशित (disinvest) कर दिया। हिस्सेदारी की इस बिक्री से सरकार को लगभग 22,600 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। यह भारत में किसी भी सरकारी अथवा निजी कम्पनी द्वारा की गई सबसे बड़ी शेयर बिक्री थी। इससे पहले की सबसे बड़ी शेयर बिक्री भी कोल इण्डिया लिमिटेड के नाम थी जब उसने लगभग 15,000 करोड़ रुपए की शेयर हिस्सेदारी बेची थी। वह बिक्री किस वर्ष की गई थी? – वर्ष 2010 में

विस्तार: केन्द्र सरकार ने 30 जनवरी को कोल इण्डिया में अपनी हिस्सेदारी के 31.58 करोड़ शेयर, यानि 5% हिस्सेदारी को बेचा तथा और अतिरिक्त 5% और शेयर बेचने का विकल्प रखा था। इस कुल 10% हिस्सेदारी को 358 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बेचने पर सरकार के खजाने में लगभग 22,600 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई। इससे केन्द्र सरकार के विनिवेश लक्ष्य के लगभग आधे भाग की पूर्ति भी हो गई। इससे पहले सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादन कम्पनी सेल (SAIL) में अपनी हिस्सेदारी बेच कर 1,715 करोड़ रुपए हासिल किए थे। इस प्रकार सरकार ने एक वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक विनिवेश का कीर्तिमान भी कायम कर दिया। इससे पहले एक वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक विनिवेश वर्ष 2012-13 में किया गया था तथा सरकार को इससे कुल 23,956 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई थी।

2) भारत ने 30 जनवरी 2015 को वित्तीय वर्ष 2013-14 के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर को इसके पुराने आंकड़े 4.7% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया। वहीं वर्ष 2012-13 की इसी दर में भी वृद्धि की गई है और इसे 4.5% से बढ़ाकर 5.1% कर दिया गया है। विकास दर में इसी वृद्धि किए जाने का कारण क्या है? –सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था की गतिविधियों के मापन के लिए नई पद्धति का अनुप्रयोग तथा नये आधार वर्ष का प्रयोग

विस्तार: उल्लेखनीय है कि अर्थव्यवस्था की गतिविधियों के मापन के लिए नई पद्धति के अनुप्रयोग से तमाम नए अव्ययवों की गणना आर्थिक गतिविधियों में किया जायेगा तथा कई अनौपचारिक आर्थिक गतिविधियों को इसमें शामिल किया जायेगा। इसके अलावा स्मार्ट फोन तथा LED टीवी जैसी वस्तुओं को गणना का हिस्सा बनाया गया है। नई पद्धति के प्रयोग से सरकार को राजकोषीय घाटे को कम करने की अपनी मुहिम में मदद मिलेगी। इसके तहत आधार वर्ष में भी परिवर्तन किया गया है तथा 2004-05 के बजाय अब वर्ष 2011-12 को आधार वर्ष के रूप में लिया गया है। वैश्विक बदलावों को प्रभाव में लाने के लिए प्राय: आधार वर्ष में हर पाँचवें वर्ष में परिवर्तन कर दिया जाता है।

3) पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयंती नटराजन (Jayanthi Natarajan) ने 30 जनवरी 2015 को कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर बड़ा हमला बोलते हुए पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गाँधी उनके मंत्रालय से सम्बन्धित अहम फैसले लेने में हस्तक्षेप करते थे और मंत्रालय से सम्बन्धित महत्वपूर्ण परियोजनाओं से सम्बन्धित फैसले उनकी इच्छानुसार लिए जाते थे। जयंती नटराजन इस प्रकरण से सम्बन्धित काल में किस मंत्रालय की मंत्री थीं? – पर्यावारण एवं वन मंत्रालय

विस्तार: जयंती नटराजन जुलाई 2011 से दिसम्बर 2013 तक पर्यावारण एवं वन मंत्री थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए II के समय राहुल गाँधी मंत्रालय में विशेष परियोजनाओं को मंजूरी देने का निर्देश दिया करते थे तथा तमाम महत्वपूर्ण परियोजनाओं में अड़चन पैदा करते थे जिससे इन परियोजनाओं को लम्बे समय तक मंजूरी नहीं मिल पाई। हालांकि उन्होंने उनके ऐसे तमाम निर्देशों को मानने से इंकार कर दिया था। इसके चलते उन्हें मंत्रालय तथा यूपीए सरकार की तमाम नाकामियों की बलि का बकरा बनाया गया। जयंती नटराजन ने आरोप लगाया कि एक तरफ उन्होंने राहुल गाँधी के कहने पर कुछ परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान नहीं की लेकिन कांग्रेस पारी ने इसके लिए सिर्फ उन्हें दोषी ठहराते हुए आम चुनाव के कुछ माह पूर्व मंत्री पद से हटा दिया।

4) सुभाष घीसिंह (Subhash Ghisingh), जिनका 29 जनवरी 2015 को दिल्ली में 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया, गोरखा आंदोलन से सम्बद्ध किस सशक्त दल के संस्थापक थे? – गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (GNLF)

विस्तार: सुभाष घीसिंह पश्चिम बंगाल के गोरखा आंदोलन के सबसे सशक्त हस्ताक्षर रहे थे। यह आंदोलन राज्य में नेपाली मूल के गोरखा वासियों के लिए पृथक राज्य की मांग से सम्बन्धित है। 1980 में सुभाष घीसिंह ने गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (GNLF) की स्थापना की थी। इसने पृथक गोरखालैण्ड (Gorkhaland) की मांग के चलते दार्जिलिंग जिले में वर्ष 1986 से 1988 के बीच हिंसात्मक आंदोलन का संचालन किया था। इस मुद्दे को 1988 में अस्थाई रूप से तब सुलझा लिया गया था जब पश्चिम बंगाल के अधीन ही एक स्वायत्त निकाय दार्जिलिंग गोरखा हिल काउंसिल (DGHC) का गठन किया गया था। सुभाष घीसिंह इसके पहले अध्यक्ष थे तथा वे 1988 से 2008 तक इसके अध्यक्ष रहे थे। लेकिन 2008 में इनके अपने सहयोगी बिमल गुरुंग ने इनको इस पद से हटा दिया था तथा अपने खुद के संगठन गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJMM) की स्थापना भी कर ली। इसके चलते सुभाष घीसिंह के GNLF की लोकप्रियता भी लगभग समाप्त हो गई और गुरुंग गोरखा आंदोलन के मुख्य कर्ताधर्ता बन कर उभरे।

5) केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 29 जनवरी 2015 को बेंगलूरू से चार विभिन्न स्थानों से शुरू हुए चार रेल सेवाओं को एक साथ शुरू किया। इसके लिए उन्होंने टेलीप्रजेन्स सर्विस (Telepresence Service) का इस्तेमाल किया जो वीडियो कान्फ्रेंसिंग की एक अधिक कार्यकुशल सेवा है। टेलीप्रजेन्स सर्विस का विकास रेल क्षेत्र से सम्बन्धित किस सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान ने किया है? – रेलटेल कॉरपोरेशन (RailTel Corporation)

विस्तार: रेलटेल कॉरपोरेशन की टेलीप्रजेन्स सर्विस का इस्तेमाल करते समय प्रयोगकर्ताओं को बिल्कुल ऐसा आभास होता है कि वे अलग-अलग स्थानों में भौतिक रूप से मौजूद हैं। इससे समय की बचत होती है, लागत में कमी आती है, सहयोग की भावना में वृद्धि आती है तथा कार्बन फुटप्रिंट में कमी आती है। रेलटेल कॉरपोरेशन टेलीकॉम सेवा प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है तथा इसका देश भर में फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क है जिसकी देश की लगभग 70% जनसंख्या तक पहुँच है।

6) श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक खिलाड़ियों को आउट करने में भूमिका निभाने का नया विश्व कीर्तिमान 29 जनवरी 2015 को तब कायम किया जब उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ में अपना 473वाँ शिकार बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड किस क्रिकेटर के नाम दर्ज था? – एडम गिलक्रिस्ट – Adam Gilchrist (ऑस्ट्रेलिया)

विस्तार: कुमार संगाकारा ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ में एकदिवसीय श्रॄंखला के सातवें और अंतिम मैच में वैलिंग्टन (Wellington) में अपने करियर का 473वाँ शिकार कोरी एण्डरसन (Corey Anderson) को बनाया जिन्हें उन्होंने एरंगा की गेंद पर कैच आउट कराया। इससे पहले सर्वाधिक खिलाड़ियों को आउट करने में भूमिका निभाने का रिकॉर्ड गिलक्रिस्ट के नाम था जिन्होंने अपने 472 शिकार बनाए थे। संगाकारा के 473 शिकारों में 377 कैच आउट तथा 96 स्टम्पिंग्स शामिल हैं।


 TOP - 10 HEADLINES - 30.01.2015



1. The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi, has given its approval to enter into a Memorandum of Understanding (MoU) for strengthening cooperation in the field of tourism, between the Ministry of Tourism, Government of India and the Ministry of Tourism, Government of the Sultanate of Oman.

o प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और ओमान सल्‍तनत के पर्यटन मंत्रालय के बीच पर्यटन के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

India's Ambassador to the US, Dr. S Jaishankar was appointed as the Foreign Secretary. He will have tenure of two years from the date he assumes charge. Jaishankar replaced current Foreign Secretary Sujatha Singh whose tenure was curtailed by nearly seven months.

o अमेरिका में भारत के राजदूत डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया। विदेश सचिव के रूप में इनका कार्यकाल दो वर्ष का है। एस. जयशंकर ने सुजाता सिंह का स्थान लिया। भारत सरकार ने सुजाता सिंह को विदेश सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया।

Australia’s former golfer Kelvin David George Nagle died in Sydney. He was 94 years old.

o ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गोल्फर केल्विन डेविड जॉर्ज नाग्ले का सिडनी में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।

Hockey Olympian Jaswant Singh Rajput died following a prolonged illness. He was 88.

o हॉकी ओलंपियन जसवंत सिंह राजपूत का लंबी बिमारी के बादनिधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

Rajasthan Governor Kalyan Singh was sworn in as the 24th Governor of Himachal Pradesh. He was administered oath of office by Himachal Pradesh High Court Chief Justice Mansoor Ahmed Mir. Singh has been given an additional charge of Himachal Pradesh after Urmila Singh, who completed the full five year term as HP Governor.

o राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने हिमाचल प्रदेश के 24वें राज्यपाल के रूप में बुधवार को शपथ ली। उन्होंने उर्मिला सिंह की जगह ली है, जो अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिृत्त हो गईं। कल्याण सिंह को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति मंसूर अहमद मीर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Australian cricketer Sean Abbott has won Bradman young cricketer of the year award 2015. Sean Abbott is the bowler, who was unwittingly at the centre of the tragic death of Phillip Hughes.

o ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी सीन एबॉट को 2015 का ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द इअर पुरस्कार दिया गया है। एबॉट एक तेज गेंदबाज हैं। एबॉट वही गेंदबाज हैं, जिनकी बाउंसर पर घायल होने के बाद टेस्ट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत हुई थी।

American Technology giant Apple Inc recorded highest quarterly profit of 18 billion US dollar. The company sold 74.5 million iPhones in quarter ending December 2014. According to S&P analyst Howard Silverblatt, the profit of 18 billion US dollar was the largest profit ever made by a public company in the corporate history worldwide.

o अमेरिकी तकनीकी कंपनी एप्पल ने किसी एक तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को होने वाले मुनाफ़े का रिकॉर्ड बनाया है। इन आंकड़ों पर नज़र रखने वाली कंपनी स्टैंडर्ड एंड पुअर के अनुसार एप्पल ने दिसंबर 2014 में ख़त्म हुई तिमाही में 18 अरब अमरीकी डॉलर का मुनाफा कमाया है। एप्पल के मुनाफे में यह बढ़ोत्तरी आइफ़ोन की रिकॉर्ड बिक्री (74.5 मिलियन) की वजह से हुई है।

India has been ranked the 128th freest economy in the world in a report by The Heritage Foundation, a conservative Washington think tank. This embarrassing score is worse than last year's ranking. With a score of 54.6 out of 100, India slipped 1.1 points from last year in the 2015 Index of Economic Freedom that evaluates economic conditions and governments policies towards business and entrepreneurship. A total of 186 countries have been ranked in the report, in collaboration with The Wall Street Journal. In the Asia-Pacific region India ranks 26th.

o दुनिया के 186 देशों में आर्थिक हालात और सरकारी नीतियों के मूल्यांकन के आधार पर 100 में से 54.6 अंक हासिल कर भारत आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2015 में 128वां स्थान हासिल किया है। वाश्ंगटन स्थित थिंक टैंक 'द हेरिटेज फाउंडेशन' द्वारा 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के साथ मिलकर जारी किए गए वार्षिक रपट में भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 41 देशों में से 26वां स्थान दिया गया है। व्यापार स्वतंत्रता, संपत्ति अधिकार में मामूली सुधार, और श्रम आजादी व कारोबारी आजादी में गिरावट से बढ़े भ्रष्टाचार से मुक्ति के चलते पिछले साल की तुलना में भारत को प्राप्त हुए अंक में 1.1 अंक की कमी आई है।

Over 20 Indian, U.S. and other international private sector organisations will partner with USAID in supporting the central government’s Jan Dhan Yojana programme. According to the US Agency for International Development (USAID), the initiative is part of President Barack Obama’s pledge to back India’s initiative to provide its citizens with access to financial services and lay the foundation for a world-leading, inclusive digital economy.

o प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन धन योजना कार्यक्रम में सहयोग के लिए 20 से अधिक भारतीय, अमेरिकी तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय निजी क्षेत्र के संगठनों ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवेलपमेंट (यूएसएआईडी) के साथ हाथ मिलाया है। यूएसएआईडी के अनुसार यह पहल भारत के नागरिकों की वित्तीय सेवाओं तक पहुंच और डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने की दिशा में भारत की मदद के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) approved mandatory packaging of food-grains and sugar in Jute material for the Jute Year 2014-15 with certain exemptions. This decision will preserve and promote the jute sector. The minimum percentage of food-grains is 90 percent of the production and sugar is 20 percent of the production reserved for packaging in Jute for the Jute Year 2014-15.

o प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने जूट वर्ष 2014-15 के दौरान अनाज और चीनी की पैकेजिंग के लिए जूट के इस्तेमाल की अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके तहत अनाज की न्यूनतम 90 प्रतिशत और चीनी की न्यूनतम 20 प्रतिशत पैकेजिंग जूट की बोरियों में करनी होगी
1) प्रसिद्ध रेटिंग एजेंसी इण्डिया रेटिंग्स (India Ratings) द्वारा 28 जनवरी 2015 को की गई घोषणा के अनुसार देश के राष्ट्रीय लेखांकन के लिए आधार वर्ष (Base Year) में किए गए बदलाव से मौजूदा वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर 117 खरब रुपए तक हो जाने की संभावना है। सरकार ने अर्थव्यवस्था की सही स्थिति बयाँ करने के उद्देश्य से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) की एक नई श्रॄंखला को भी नए आधार वर्ष पर तैयार करने की घोषणा की है। यह नया आधार वर्ष क्या है? – 2011-12

विस्तार: उल्लेखनीय है कि अभी तक आर्थिक गतिविधियों के मूल्यांकन के लिए वर्ष 2004-05 को आधार वर्ष के तौर पर प्रयुक्त किया जा रहा था। लेकिन अर्थव्यवस्था के ढांचे में होने वाले परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2015 से राष्ट्रीय आय तथा तत्सम्बन्धित तथ्यों के लिए अब वर्ष 2011-12 को आधार वर्ष के तौर पर चयनित किया गया है। इसलिए जनवरी 2015 से नए आधार वर्ष के आधार पर गणना करने का काम शुरू कर दिया गया है तथा इसके आधार पर नई श्रॄंखला को फरवरी 2015 से जारी किया जायेगा। इसी के सम्बन्ध में इण्डिया रेटिंग्स ने अनुमान लगाया है कि आधार वर्ष में हुए इस परिवर्तन के चलते वर्ष 2014-15 में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार लगभग 6% बढ़कर 111.7 अरब रुपए (लगभग 1.8 खरब डॉलर) हो जायेगा।

2) MMP Mobi Wallet Payment Systems Limited (MMPL), जोकि टाटा सर्विसेज़ की एक सहयोगी कम्पनी है ने 28 जनवरी 2015 को एक नया वीज़ा-आधारित प्रीपेड पे स्मार्ट कार्ड (PAY Smart Card) बाजार में उतारा। इसकी मदद से उपयोगकर्ताओं को तमाम प्रकार के भुगतान करने के लिए नकद के इस्तेमाल के परंपरागत तरीके के बजाय कार्ड से भुगतान करने का आसान, सुरक्षित और पारदर्शी तरीका उपलब्ध हो सकेगा। ने इस कार्ड को किस निजी बैंक के साथ साझेदारी में निकाला है? – RBL बैंक (रत्नाकर बैंक लिमिटेड)

विस्तार: पेस्मार्ट कार्ड के माध्यम से एमरूपि (mRUPEE) सेवा के उपभोक्ता वीज़ा (Visa) डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले सभी मर्चेन्ट्स को भुगतान कर सकेंगे और वीज़ा वाले ATM से पैसे निकाल सकेंगे। इस पेस्मार्ट में न्यूनतम 200 रुपए तथा अधिकतम 1 लाख रुपए तक टॉपिंग की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि mRUPEE की मोबाइल मनी ऑर्डर व वॉलेट गेटवे सेवा (Wallet Gateway Service) है। वहीं RBL बैंक (जिसका पुराना नाम रत्नाकर बैंक लिमिटेड है देश का सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला निजी क्षेत्र का बैंक है। इसकी देश के 13 राज्यों में 130 शाखाएं और 350 एटीएम मौजूद हैं।

3) केन्द्र सरकार ने 28 जनवरी 2015 को किसे संगीत नाटक अकादमी का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया? – शेखर सेन (Shekhar Sen)

विस्तार: शेखर सेन एक सुप्रसिद्ध गायक, अभिनेता, थियेटर निर्देशक, संगीतकार एवं रचनाकार हैं। उन्हें इस प्रतिष्ठित पद पर अगले 5 वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है। यह पद सितम्बर 2014 से रिक्त चल रहा था जब लीला सैमसन (Leela Samson) ने अध्यक्षा के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। उल्लेखनीय है कि संगीत नाटक अकादमी ललित कलाओं का राष्ट्रीय संस्थान है जिसकी स्थापना भारत सरकार ने 31 मई 1952 को की थी। इसका मुख्यालय दिल्ली में है।

4) 26 जनवरी 2015 को हुई गणतंत्र दिवस परेड में किन दो बलों के दस्तों (contingents) को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते (Best Marching Contingents) का पुरस्कार देने की घोषणा रक्षा मंत्रालय ने 29 जनवरी 2015 को की? – सिख रेजीमेण्ट और ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स रेजीमेण्ट

विस्तार: इसके अलावा अर्द्ध-सैनिक बलों में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते का पुरस्कार केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (CISF) के दस्ते को प्रदान करने की घोषणा की गई। वहीं सर्वश्रेष्ठ झाँकी का पुरस्कार महाराष्ट्र राज्य की झाँकी को प्रदान करने की घोषणा की गई। इसके बाद झारखण्ड की झाँकी को दूसरा और कर्नाटक की झाँकी को तीसरा पुरस्कार दिया गया।

5) अभियोग लगाकर अपदस्थ की गईं श्रीलंका की उस महिला मुख्य न्यायाधीश का क्या नाम है जिसे मैत्रीपाल श्रीसेना के नेतृत्व वाली नई सरकार ने पुन: बहाल करने की घोषणा 28 जनवरी 2015 को की? –शिरानी भण्डारनायके (Shirani Bhandaranayake)

विस्तार: न्यायमूर्ति शिरानी भण्डारनायके श्रीलंका की 43वीं मुख्य न्यायाधीश तथा पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं। उन्हें मई 2011 को इस पद पर नियुक्त किया गया था। लेकिन जनवरी 2013 में उन्हें इस पद से तब हटा दिया था जब तत्कालीन राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे के नजदीकी लोगों से भरी एक संसदीय समिति ने उनपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप रही पाए थे। लेकिन नए राष्ट्रपति श्रीसेना ने इस आरोपों को “प्रक्रिया-सम्बन्धी गलती” मानकर उनके खिलाफ अभियोग को गलत बताते हुए उन्हें पुन: अपने पद पर बहाल कर दिया। इसके बाद शिरानी भण्डारनायके 29 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय पहुँची जहाँ उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

6) अमेरिकी वायुसेना (USAF) ने 28 जनवरी 2014 को घोषणा की कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रयोग में लाए जाने वाले दो एअर फोर्स वन (Air Force One) विमानों को बोइंग (Boeing) कम्पनी के 747-8 विमान से बदल देगी। वर्तमान में दो एअर फोर्स वन विमानों के तौर पर अमेरिकी वायुसेना किन विमानों का प्रयोग कर रही है? – बोइंग 787-200B

विस्तार: उल्लेखनीय है कि अमेरिकी वायुसेना राष्ट्रपति के लिए वर्तमान में बोइंग कम्पनी द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए दो बोइंग 787-200B विमानों का प्रयोग एयर फोर्स वन के रूप में कर रही है। अब इन विमानों को बदला जाना है तथा तमाम अटकलों के बावजूद इसके लिए पुन: बोइंग के विमान (747-8) को ही चुना गया है जोकि पिछले लगभग 5 दशकों से राष्ट्रपति के लिए अपने विमान तैयार करता आया है।

7) निजी क्षेत्र के इण्डस-इण्ड बैंक (IndusInd Bank) ने 29 जनवरी 2015 को किस इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब से गठजोड़ कर एक विशेष को-ब्राण्डेड कार्ड जारी किया है जो फुटबॉल के शौकीन लोगों को तमाम सहूलियतें प्रदान करने की भूमिका निभायेगा? – चेल्सी फुटबॉल क्लब (Chelsea Football Club)

विस्तार: इंग्लैण्ड के इस मशहूर चेल्सी फुटबॉल क्लब के साथ जारी किए गए इस को-ब्राण्डेड कार्ड का प्रयोग होटल में भोजन करने, मनोरंजन, व्यक्तिगत ग्रूमिंग, यात्रा तथा तमाम अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकेगा। इसके तहत चेल्सी फुटबॉल क्लब के उत्पादों को खरीदनें के लिए क्लब की ऑनलाइन मेगास्टोर से खरीददारी में तमाम सहूलियतें प्रदान की गई हैं।

8) विश्वप्रसिद्ध फास्ट-फूड चेन मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) ने कम्पनी के खराब वित्तीय परिणामों के चलते 28 जनवरी 2015 को अपने अध्यक्ष (President) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉन थॉमसन (Don Thompson) को उनके पद से हटाने की घोषणा कर दी। उनके पद पर किसे कम्पनी का नया प्रमुख बनाया गया है? – स्टीव ईस्टरब्रूक (Steve Easterbrook)

विस्तार: डॉन थॉमसन 1 मार्च 2015 को मैकडॉनल्ड्स के प्रमुख के पद से हट जायेंगे तथा इसी दिन स्टीव ईस्टरब्रूक कम्पनी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे इस समय कम्पनी के मुख्य ब्राण्डिंग अधिकारी (Chief Branding Officer) हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की इस सबसे बड़ी फूड चेन कम्पनी का हालिया वित्तीय प्रदर्शन सालों बाद का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। दिसम्बर 2014 को समाप्त हुई तिमाही में कम्पनी की बिक्री 7% घट कर 6.6 अरब डॉलर रह गई जबकि मुनाफा 21% घट कर 1.4 अरब डॉलर से 1.1 अरब डॉलर रह गया।

9) 29 जनवरी 2015 को की गई घोषणा के अनुसार वर्ष 2015 के ICC T20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा? – भारत

विस्तार: 2016 के ICC T20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारत में 11 मार्च से 1 अप्रैल 2016 के बीच किया जायेगा। यह ICC T20 क्रिकेट विश्व कप का छठवाँ संस्करण होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले के पाँच विश्व कप क्रमश: 2007 (दक्षिण अफ्रीका), 2009 (इंग्लैण्ड), 2010 (वेस्ट इंडीज़), 2012 (श्रीलंका) और 2014 (बांग्लादेश) में आयोजित किए गए हैं।

1. 2014 का जन सेवा के लिए रेमन मैग्सेस पुरस्कार किसे
दिया गया।
उत्तर - [ वांग काफा (चीन)]
2. शांति ओर अन्तर्राष्ट्रीय समझ के लिए 2014
का मैग्सेस पुरस्कार किसे दिया गया।
उत्तर - [ ओमारा खान मसोदी ]
3. राजीव गाँधी सदभावना अवार्ड 2014 किस
फ़िल्मकार को दिया गया।
उत्तर - [ मुजफ्फर अली ]
4. सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा का क्या नाम है।
उत्तर - [ प्लेइंग इट माय वे ]
5. विश्व बाल पुरस्कार 2014 से किसे सम्मानित
किया गया है?
उत्तर - [ मलाला युसुफ़ज़ई ]
6. ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड 2014 किसने प्राप्त
किया है?
उत्तर - [ शाहरुख खान ]
7. राइट लाइवलीहुड पुरस्कार(Right Livelihood
Award ) 2014 किसने प्राप्त किया है ?
उत्तर - [ एडवर्ड स्नोडेन और एलन रूसब्रिजर ]
8. हाल ही में "जापान का राष्ट्रीय पुरस्कार" पाने
वाले पहले भारतीय कौन बने?
उत्तर - [ मनमोहन सिंह ]
9. राष्ट्रमंडल खेल-2018 कहाँ आयोजित किये जायेंगे?
उत्तर - [ गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया ]
10. हाल ही में अमेरिका मे दुर्घटनाग्रस्त हुए पर्यटक
अंतरिक्ष यान का क्या नाम है ?
उत्तर - [ स्पेसशिपटू (spaceshiptwo)


1. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सतयार्थी किस
   संगठन के अध्यक्ष हैं। 
→[ बचपन बचाओ आंदोलन ]
{2}. शांति का नोबेल पुरस्कार पाने वाली मलाला युसुफजई किस देश की है।
→ [ पाकिस्तान ]
{3}. हाल ही मे, किसको सबसे कम उम्र
   मे शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। 
 → [ मलाला युसुफजई 17 साल की उम्र में ]
{4}. हाल मे ही किस भारतीय को नोबेल का शांति पुरस्कार
    दिया गया है।
→ [ कैलास सत्यर्थी ]
{5}. रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार -2014 किस क्षेत्र में
    दिया गया है।
→ [ नैनोस्कोपी ]
{6}. ‘वर्थी फाइट्स: मेमॉयर ऑफ
लीडरशिप इन वार एंड पीसके लेखक कौन हैं।
→[ एलेक्स सालियोन पेनेटा एवं जिम न्यूटन]
{7}. भारत का पहला अपतटीय पवन
ऊर्जा किसके किनारे स्थापित किया जा रहा है। 
→ [गुजरात तट ]
{8}. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार 2014 से किसे सम्मानित किया गया है।
→ [अपत्तुकथा शिवतनु पिल्लै]
{9}. किसे महारानी एलिजाबेथ द्वारा ऑनरी नाइटहुड (honorary
       Knighthood ) प्रदान किया गया
→[ माइकल ब्लूमबर्ग ]
{10}. भारत ने व्यापार को बढ़ाने के लिए किस देश के साथ कंटेनर
     सेवा की शुरूआत की है। 
→[म्यांमार]
{11}. जेट एयरवेज के सीईओ (CEO) के रूप में
   किसे नियुक्त किया गया है
→[ क्रेमर बॉल ]
{12}. एनआईआईटी (NIIT) लिमिटेड के
     अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
→ [ राहुल केशव पटवर्धन ]
{13}. हाल ही में किस कंपनी ने दो सार्वजनिक ट्रेडिंग कंपनी में
     विभाजित होने का फैसला किया है
 →[ हेवलेट पैकार्ड (Hewlett Packard) ]
{14}. चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2014 किसलिए
    दिया गया है।
→[ ब्रेन जीपीएस (Brain GPS) ]
{15}. 2014 में, भौतिकी का नोबेल
   पुरस्कार किस लिए दिया गया है।
→[ ब्लू एलईडी(Blue LED) ]
{16}. किस अमेरिकी समाचार पत्र
  भारत के मंगल मिशन पर नस्लवादी कार्टून के लिए  माफी जारी की है।
→ [न्यूयॉर्क टाइम्स]
{17}. कौन सा राज्य, जैतून रिफाइनरी शुरू करने
    वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है। 
→ [राजस्थान ]
{18}. पिछले 14 सालों में किस देश में सबसे ज्यादा पोलियो के
     मामलों पाए गये हैं।
→ [पाकिस्तान ]
{19}. नासा के अनुसार, कौनसी झील
    सूख गई है, और गायब होने के कगार पर है।
→ [ अरल सागर ]
{20}. स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत
     को कितनी राशी दी गई है।
→[20 लाख ]
{21}.पुस्तक मैन एंड मोटरसाइकल'
    किस व्यक्ति के जीवन पर आधारित है।
→ [हामिद करजई ]
{22}. साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है।
→ [ पैट्रिक मोदियानो ]
{23}. हाल ही में किसे दक्षिण एशिया के यूनिसेफ सद्भावना राजदूत
    के रूप में नियुक्त किया गया है।
→[ आमिर खान ]
{24}. ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर
   सुविधा किसके द्वारा शुरू की गई है।
→ [ विश्व बैंक ]
{25}. कौनसा शहर, गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में
    विकसित किया जा रहा है।
→ [वडोदरा ]
{26}. दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस
    रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की है।
→ [विश्व बैंक]
{27}. अमेरिका के जॉर्ज टाउन  विश्वविद्यालय के पहले हिंदू
    पुजारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। 
→ [ प्रतिमा धर्म ]
{28}. वेसलिट्ज ( Waislitz) ग्लोबल
  सिटिजन अवार्ड 2014 किसने प्राप्त किया है।
 → [अनूप जैन ]
{29}. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड 
   की पहली महिला निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
→[ कल्पना मोरपरिया ]
{30}. टाटा इंटरनेशनल के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
→ [जी.के . पिल्लै]
{31}. 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण
   पदक जीतने वाली "सीमा पुनियाखिलाड़ी है।
→[ डिस्कस थ्रो ]
{32}. महिला राष्ट्रीय आयोग
      (NCW) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त  किया गया है 
 → [ललिता कुमारमंगलम ]
{33}. "स्वच्छ भारत अभियान" किस
  व्यक्ति के जन्मदिन पर शुरू किया गया था। 
→ [ महात्मा गांधी]
{34}. एशियाई खेलों में मुक्केबाजी के
   लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं।
→ [ मैरीकॉम ]
{35}. आंध्र प्रदेश सरकार ने किस
    कंपनी के साथ डिजिटल आंध्र प्रदेश परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं
 →  [ गूगल ]
{36}. ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड 2014 किसने प्राप्त किया है।
→[ शाहरुख खान ]
{37}. दुनिया की पहली रिचार्जेबल
(फिर से चार्ज होने में सक्षम) सौर बैटरी किस विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई है।
→ [ ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ]


 हाल ही में युवाओं के लिए शुरू किये गये "यू "
मोबाइल फोन ब्रांड किस कंपनी के अंतर्गत
आता है ?
: माइक्रोमैक्स
* हाल ही में सर्न द्वारा खोज किये गये दो उप
परमाणु कणों का नाम क्या है?
: Xi_b'- और Xi_b * -
* कौन सा दिन "विश्व शौचालय दिवस ' के रूप में
चिह्नित किया जाता है ?
: 19 नवंबर
* हाल ही में किस संगठन को शांति के लिए 2014
इंदिरा गांधी पुरस्कार दिया गया है?
: इसरो
* हाल ही में, पाकिस्तान ने किस के साथ " सैन्य
सहयोग समझौते ' पर हस्ताक्षर किए है ?
: रूस
* आईएनजी व्यसया बैंक (Vysya bank) ,को किस
बैंक के द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है ?

: कोटक महिंद्रा बैंक



Current affair 


भारत के सभी राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री
**********************************************
राज्य ---- मुख्यमंत्री
तेलंगाना ----- के चंद्रशेखर राव
आन्ध्र प्रदेश ---- चन्द्रबाबू नायडू
अरुणाचल प्रदेश ---- नबम तुकी
असम ---- तरुण गोगोई
बिहार ----- जीतम राम मांझी
छत्तीसढ ---- रमन सिंह
दिल्ली ------ राष्ट्रपति शासन
गोआ ----- मनोहर पारिकर
गुजरात ----- आनंदीबेन पटेल
हरियाणा ----- मनोहर लाल खट्टर
हिमाचल प्रदेश ----- वीरभद्र सिंह
जम्मू और कश्मीर ----- उमर अब्दुल्ला
झारखण्ड ---- हेमन्त सोरेन
कर्नाटक ----- सिद्धारैया
केरल ------ ओमान चांदी
मध्य प्रदेश ------ शिवराज सिंह चौहान
महाराष्ट्र ----- देवेन्द्र फडणवीस
मणिपुर ----- ओकराम इबोई सिंह
मेघालय ----- मुकुल संगमा
मिज़ोरम पु ----- ललथानवाला
नागालैण्ड ----- टी आर जेलियांग
ओडिशा ----- नवीन पटनायक
पॉण्डिचेरी ---- एनरंगास्वामी
पंजाब ---- प्रकाश सिंह बादल
राजस्थान ---- वसुंधरा राजे सिंधिया
सिक्किम ---- पवन कुमार चामलिंग
तमिलनाडु ----- जयललिता
त्रिपुरा ------ माणिक सरकार
उत्तराखण्ड ------ हरीश रावत
उत्तर प्रदेश ------ अखिलेश यादव

पश्चिम बंगाल ------ ममता बनर्जी

 जिला प्रमुख चुनाव 2015
चित्तौड़गढ़- लीला देवी जाट- बीजेपी
टोंक- सत्यनारायण चौधरी- बीजेपी
कोटा -सुरेंद्र गोचर- कांग्रेस
दौसा- गीता खटाना- कांग्रेस
पाली- पेमाराम- बीजेपी
अजमेर- वंदना नोगिया- बीजेपी
जोधपुर- पूनाराम चौधरी- बीजेपी
राजसमंद- परेश सालवी- बीजेपी
झालावाड़-टीना कुमारी- बीजेपी
जैसलमेर- अंजना मेघवाल- कांग्रेस
जालोर- डॉ. बन्ने सिंह- बीजेपी
डूंगरपुर - माधवलाल वरहात बीजेपी
बूंदी- सोनिया गुर्जर- कांग्रेस
सिरोही- पायल परसरामपुरिया- बीजेपी
सवाई माधोपुर- विनिता मीणा- कांग्रेस
भीलवाड़ा- पीरंचद सिंघवी- बीजेपी
जयपुर-मूलचंद मीणा- बीजेपी
नागौर- सुनिता चौधरी- कांग्रेस
बीकानेर- सुशीला सिंवर- कांग्रेस
झुंझुनूं- सुमन राहिला- कांग्रेस
करौली- अभय कुमार मीणा- कांग्रेस
प्रतापगढ़- सारिका मीणा-बीजेपी
अलवर- रेखा यादव- कांग्रेस
बाड़मेर- प्रियंका - कांग्रेस
चूरू- हरलाल सिंह सारण- बीजेपी
भरतपुर- बीना सिंह- बीजेपी
धौलपुर- धर्मपाल सिंह- बीजेपी
बारां- नंद लाल सुमन- बीेजेपी
हनुमानगढ़- कृष्ण चोटिया- बीजेपी
श्रीगंगानगर- प्रियंका श्योराण- बीजेपी
उदयपुर- शांतिलाल मेघवाल- बीजेपी
सीकर- अर्पणा रोलण- बीजेपी
बांसवाड़ा- रेशम मालवीया- कांग्रेस

1 Who is the 13th loksabha speaker ?
Answer : Sumitra Mahajan

2.French open Men's 2014 winner ?
Answer: Rafel nadal (spain)

3 .French open Women's 2014 winner ?
Answer: Maria sharapova (Russia)

4.29th state of India ?
Answer: Telangana

5.First chief minister of  Telangana?
Answer: K Chandrasekhar Rao

6.What is the fullform for EPE that was recently in news?
Answer: eastern peripheral expressway 

7.Newly elected Israeli president  ?
Answer: Reuven Rivlin

8.   2014 Australian open Men's title winner ?
Answer : Stanislas Wawrinka

9.  2014 Australian open Men's title winner ?
Answer: Li Na 

10.What is the nationality of Stanislas Wawrinka ?
Answer : switzerland

11.What is the nationality of Li Na ?
Answer: China

12.who received last telegram in india ?

Answer : Rahul Gandhi

13.Present railway minister of india?

Answer: sadananda gowda

14.From which country India acquired INS Vikramaditya ?

Answer: Russia

15.Who is the winner of  " Australian Open in badminton women's title" ?
Answer: Saina Nehwal

16.What is the name for mascot of FIFA 2014?
Answer : Fuleco 

17.who has won liberty medal for 2014?
Answer: Malala Yousafzai 

18.who won templeton prize 2014 ?
Answer: Tomáš Halík

19.What is the nationality of  Tomáš Halík?
Answer:  Czech

20.   2014 Wimbledon Men's title winner ?
Answer : N. Djokovic

21. 2014 Wimbledon Women's title winner ?
Answer: Petra Kvitova

22.*Newly elected Afghanistan  president ?
Answer: Ashraf Ghani

23. 6th brics summit(2014) was held at ?
Answer: Brazil


24.*Venue for 7th brics summit (2015)?
Answer: Russia

25.femina miss india  2014 : koyal rana

26.*leader of opposition in rajyasabha  :  Gulamnabi azad

27.  *7th pay commission chairman -  ashok kumar mathur

*28.newly started news channel for north east  -Arun Prabha 

TOP -10 HEADLINES –01.12.2014

1.उत्तरप्रदेश देश में पहली राष्ट्रीय राजमार्ग
गश्ती दल सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसके
कर्मचारियों को न्यूजीलैंड पुलिस प्रशिक्षण
देगी और उनकी डिजाइनर वर्दी होगी। विश्व
बैंक से 250 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता के
बाद एक अलग इकाई उत्तर प्रदेश राजमार्ग
गश्ती (यूपीएचपी) का गठन
होगा जिसका अधिकार क्षेत्र राजमार्गों पर
गश्ती तक सीमित रहेगा। इस सेवा की शुरूआत
राष्ट्रीय राजमार्ग दो और राष्ट्रीय
राजमार्ग 25 से होगी।

2.भारतीय रिजर्व बैंक ने सोना आयात पर अगस्त,
2013 में लागू की गई 80-20 योजना अब खत्म कर
दी है। गौरतलब है कि 80:20 योजना के तहत
सोना आयात का नया ऑर्डर देने से पहले
आयातित सोने में से 20% सोने के
आभूषणों का निर्यात करना जरूरी था। चालू
खाते के घाटे (कैड) बढ़ने में सोने का आयात अहम
माना जाता है।

3..पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित अमेरिका के
कवि मार्क स्ट्रैंड का यहां 80 साल की उम्र में
निधन हो गया। स्ट्रैंड ने कल सुबह अपनी बेटी के
न्यूयॉर्क स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
उनकी रचनाओं का 30 से भी ज्यादा भाषाओं में
अनुवाद हो चुका है।

4.विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक
विजेता पीवी सिंधू ने 120000 डॉलर
इनामी मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड में अपने
खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करते हुए
महिला एकल के फाइनल में कोरिया की किम
हयो मिन को हराकर सत्र
का अपना पहला खिताब जीता।
दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 91वें
नंबर की किम को 45 मिनट चले खिताबी मुकाबले
में 21-12, 21-17 से हराया।

5. योजना आयोग के स्थान पर बनने वाली नई
संस्था के नाम ढांचे को अंतिम रूप देने का काम
जोर-शोर से चल रहा है और यह इस साल दिसंबर
तक अस्तित्व में सकता है। नये संस्थान का नाम
नीति आयोग रखे जाने की रपटें भी हैं। नये
संस्थान की अध्यक्षता योजना आयोग की तरह
प्रधानमंत्री ही कर सकते हैं। इसमें चार मुख्य
इकाइयां हो सकती हैं। ये चार इकाइयां- अंतर-
राज्य परिषद, योजना मूल्यांकन कार्यालय,
यूआईडीएआई और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी)
हो सकतीं हैं। इन इकाइयों में केन्द्र और राज्य
सरकारों के साथ-साथ उद्योगों से भी विशेषज्ञ
शामिल होंगे।

6. विश्व के विमानन हब के तौर पर खुद को स्थापित
करने के लिए दुबई एयरपोटर्स 32 अरब डॉलर के निवेश
से दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में विश्व का सबसे
बड़ा हवाईअड्डा बना रही है
जो मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 30
किलोमीटर दूर होगा। इसमें पांच रनवे होंगे जिन्हें
एक साथ परिचालन में लाया जा सकेगा। ये
सभी रनवे -380 विमान के उड़ान भरने और उतरने के
अनुरूप होंगे।

7. सदी के उत्तरार्ध में तटीय बाढ़ की वजह से
सर्वाधिक आबादी वाले तटीय शहरों मुंबई और
कोलकाता को जान-माल के नुकसान का सबसे
ज्यादा खतरा है। पेरू की राजधानी लीमा में
महत्वपूर्ण वैश्विक जलवायु सम्मेलन से पहले सरकार ने
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए
यह बात कही है।

8.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मोजांबिक के
विदेशी मामले एवं अंतरराष्ट्री सहयोग
मंत्री ओल्डेिमिरो बलोई से उभयपक्षीय
संबंधों को और मजबूत बनाए जाने पर विचार-
विमर्श किया। दोनों ने इस बात पर
सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच
आर्थिक सहयोग बढ़ाए जाने विशेष तौर पर
मोजांबिक में भारतीय निवेश बढ़ाए जाने
की काफी संभावनाएं हैं।

9.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय के लिए
पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर
रवाना किया जिसके साथ ही आजादी के छह
दशक से अधिक समय बाद मेघालय आज देश के रेल
नक्शे पर गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने रेलवे
स्टेशनों के निजीकरण की वकालत की।

10.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
(यूआईडीएआई) का पंजीयक बनेगा। ईपीएफओ अपने
अंशधारकों का नामांकन करेगा जिनके पास
आधार नंबर नहीं है। ईपीएफओ चाहता है कि 4.2
करोड़ यूनिवर्सल पीएफ खाता नंबरों (यूएएन)
को अपने अंशधारकों के आधार नंबर के साथ
जोड़ना चाहता है।


★ 22 जनवरी 2015 को केरल के संस्कृति मंत्री के सी जोसफ ने राज्य में
अंतरराष्ट्रीय संगीत संस्थान की स्थापना की घोषणा की
★ संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 24 जनवरी 2015 को शांति निर्माण
पैनल में भारतीय समाजशास्त्री सरस्वती मेनन को नियुक्त किया.
★ आस्ट्रेलिया में विश्व का पहला कृत्रिम पैंक्रियाज (पाचक ग्रंथि) सफलता पूर्वक
मानव शरीर में प्रत्यारोपित किया गया.
★ 20 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने गिनीज
बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली.
★ इमामी ग्रुप की सहायक कंपनी इमामी इंटरनेशनल FZE ने 22 जनवरी 2015
को ऑस्ट्रिलिया की फ्रैविन Pty लिमिटेड में 66.67 फीसदी नियंत्रण
हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया. अधिग्रहण के विवरण
का खुलासा नहीं किया गया है.
★ ई–कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने टेलीविजन प्रसारण कंपनी डेन के साथ एक 50:50
संयुक्त उपक्रम समझौता किया है.
★ केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और फिर से जीवित करने के प्रयास के मद्देनजर 21 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय
विरासत विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) का शुभारंभ किया.
★ मार्टिन पीटर्स ने दूरसंचार सेवाएं देने वाली ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन
इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से इस्तीफा दे
दिया.
★ साइना नेहवाल और पी वी सिंधु 23 जनवरी 2015 को जारी विश्व बैडमिंटन
महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की महिला रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और नौवें स्थान पर पहुंच
गई.
★ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना एवं ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ का शुभारंभ किया.
★ सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला का 22 जनवरी 2015 को रियाद में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
★ विश्व की मशहूर ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने
अपना नया संस्करण विंडोज 10 लॉन्च कर दिया है,
★ ‘नाइदर ए हाक नार ए डव’ नामक पुस्तक ‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ’ के
नेता और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी द्वारा लिखी गई है.
★ राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने 20 जनवरी 2015 को भारत में
बाघों की स्थिति पर नवीनतम रिपोर्ट 2014 जारी की.
★ देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को ‘गोल्डन पिकाक अवार्ड फॉर कापरेरेट सोशल रिस्पोंस्बिलिटी’ से पुरस्कृत किया गया.
★ 21 जनवरी 2015 को मोबाइल ऐप वाट्सऐप ने वेब ब्राउज़र से संदेश भेजने के लिए एक नई सेवा का अनावरण किया



भारत के रिकार्ड

  1. सबसे बडा झील-चिल्का
  2. मीठे पानी का सबसे बडा झील-वुलर
  3. सबसे बडी कृत्रिम झील-गोवंद सागर(पंजाब)
  4. सबसे उंची झील-पंच पोखरी(उत्तराखंड)
  5. सबसे ज्यादा गेहु उत्पादक राज्य-उत्तर प्रदेश
  6. प्रति हेक्टेयर सबसे ज्यादा गेहु-पंजाब
  7. सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग-एन. एच.7(काश्मीर से कन्या कुमारी)
  8. सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-47-A(6किमी)
  9. सबसे ज्यादा सडकों वाला राज्य-महाराष्ट्र
  10. सबसे ज्यादा कच्ची सडकों वाला राज्य-उडीसा
  11. सडको का सबसे ज्यादा घनत्व वाला राज्य-गोवा
  12. सडको का सबसे कम घनत्व वाला राज्य-जम्मू काश्मीर
  13. सबसे बडा बंदरगाह-मुम्बई
  14. सबसे गहरा बंदरगाह-विशाखापत्तनम
  15. सबसे पुराना बंदरगाह-चेन्नेई


No comments:

Post a Comment